उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री ह्यान यांग चोल को सैकड़ों लोगों के सामने तोप से उड़ा दिया गया.


मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ दक्षिण कोरिया की ख़ुफ़िया एजेंसी ने संसद को इसकी जानकारी दी है.दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहप के मुताबिक़ सांसदों को बताया गया की 30 अप्रैल को सैकड़ों लोगों के सामने ह्यान यांग को एंटी-एयरक्राफ़्ट तोप से उड़ा दिया गया.ऐसा समझा जाता है कि वो उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग यून के प्रति वफ़ादार नहीं थे.वह 2012 में तब रक्षा मंत्री बने जब कई वरिष्ठ अधिकारियों को पद से हटा दिया गया या मौत की सज़ा दे दी गई जिनमें किम के चाचा चांग सांग टेक भी शामिल थे.चांग कभी उत्तर कोरिया की दूसरी सबसे प्रभावशाली हस्ती थे. उन्हें दिसंबर 2013 में पार्टी की बैठक के सामने ही गिरफ़्तार किया गया. उन पर अपने भतीजे के ख़िलाफ़ साज़िश रचने का आरोप लगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh