टॉप सीड नोवाक जोकोविक ने अपने शानदार खेल की बदौलत एंडी मरे को सीधे सेटों में 6-3 6-4 से मात दी. जोकोविच इस जीत के साथ ही चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गये हैं.

जोकोविच की लगातार 23वीं जीत
चीन ओपन में एंडी मरे को हराकर जोकोविच ने एक और रिकार्ड बना लिया है. चीन ओपन टूर्नामेंट में जोकोविच की यह लगातार 23वीं जीत है. जबकि इस दौरान उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है. साल के 5वें खिताब पर नजरें टिकाये बैठे जोकोविच फाइनल में थर्ड सीड टामस बर्डीच और क्वॉलिफायर मार्टिन क्लिजान के बीच होने वाले सेमी फाइनल के विजेता से भिड़ेंगे. गौरतलब है कि क्लिजान ने शुक्रवार को राफेल नडाल को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था.
एंडी मरे झुकने को मजबूर
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच के दौरान ब्रिटेन के एंडी मरे डिफेंडिंग चैंपियन जोकोविच के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सके. जोकोविच का चीन ओपन के फाइनल में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 2013 के फाइनल में राफेल नडाल को 6-3, 6-4 से हराया था. 2012 में उन्होंने जो विल्फ्रेड सोंगा को 7-6, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया था. वहीं 2010 में उन्होंने डेविड फेरर को 6-2, 6-4 से मात दी थी और 2009 में उन्होंने मार्टिन सिलिक को 6-2, 7-6 से हराया था.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari