-कमिश्नर ने इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंकिंग सेवा शुरू की

डाक विभाग की नयी व्यवस्था के तहत गुरुवार को तीन सौ से ज्यादा लोगों ने अपने घर पर ही पैसा प्राप्त किया। केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगे लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता कर रही है। इसी पैसे के लिए बैंक शाखाओं में भारी भीड़ इकट्ठी हो रही है। इससे शारीरिक दूरी बनाए रखने के आदेश का उल्लंघन हो रहा है। इसे देखते हुए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने पोस्ट ऑफिस की इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंकिंग (आईपीपीबी) सेवा को सक्रिय करने का निर्देश दिया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल के अनुसार लॉकडाउन के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि मुहैया कराई गई है। रुपये निकालने के लिए लोग बैंकों, डाकघरों एवं एटीएम पर भीड़ लगा रहे हैं। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। आमजन व योजनाओं के लाभार्थियों को अब उनके घरों पर ही नकदी का भुगतान कराने की व्यवस्था हुई है। इसके लिए जरूरी है कि लाभार्थियों/खाताधारकों का खाता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खुला हो और उनका आधार संबंधित बैंक खाता से लिंक होना चाहिए। नाम-पता और मोबाइल के साथ उसका विवरण डाकघरों में देना होगा

Posted By: Inextlive