आंध्र प्रदेश के चित्‍तूर जिले के एक घर में घुसे तीन आतंकवादियों पुलिस ने 10 घंटे तक चले एक ऑपरेशन के बाद पकड़ लिया. इनके घर में घुसे होने की सूचना थी. पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में तमिलनाडु पुलिस का एक जवान घायल हो गया है. इन आतंकियों पर बीजेपी के वरीष्‍ठ लीडर लाल कृष्‍ण आडवाणी की रथ यात्रा में बम प्‍लांट किया था. साथ ही इन पर बीजेपी के एक नेता के मर्डर का भी आरोप है. पढि़ए इन खूंखार आतंकियों से पुलिस मुठभेड़ की कहानी...


10 घंटे चला ऑपरेशनतमिलनाडु के डीजीपी रामानुजम ने बताया कि पन्ना इस्माइल और बिलाल मलिक को 10 घंटे के ऑपरेशन के बाद पकड़ लिया गया. मलिक की पत्नी और तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस धरपकड़ में एक पुलिस इंस्पेक्टर जख्मी हो गया.तमिलनाडु पुलिस का अभियानपुट्टुर शहर में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तमिलनाडु पुलिस ने एक अभियान चलाया. सर्च अभियान में तमिलनाडु पुलिस का एक जवान घायल हो गया. घर को चारों ओर से घेर लिया गया है. हैदराबाद में एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि आतंकियों को निकालने के लिए आंध्र प्रदेश पुलिस के आतंक निरोधी दस्ता आक्टोपस को मौके पर भेजा जा रहा है. इन आतंकियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ जारी है.बीजेपी लीडर रमेश की हत्या का आरोप
इन आतंकियों के सलेम के बीजेपी महासचिव वी रमेश के मर्डर का आरोप है. इतना ही नहीं इनके बीजेपी के वरीष्ठ लीडर लाल कृष्ण आडवाणी की रथयात्रा में बम प्लांट करने का भी शक है. शुक्रवार को चेन्नई में एक आतंकी फखरुद्दीन को अरेस्ट किया गया था. खबर है कि पुलिस को सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल से एक बंदूक और दो बम मिला है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh