Oplus ने इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन XonPhone 5 लांच कर दिया है. अच्छी बात यह है कि XonPhone 5 काफी सस्ता है. इसकी कीमत सिर्फ 7999 रुपये है. लेकिन इसे खरीदने से पहले जानिए फोन के इंपॉर्टेंड के फीचर्स के बारे. XonPhone 5 स्नैपडील पर अवेलबल है.


डिस्प्ले, ओएस और प्रोसेसरXonPhone 5 एक डुअल सिम  (GSM+GSM) फोन है जोकि एक रेग्युलर सिम और दूसरा माइक्रो सिम कार्ड स्लॉट को सपोर्ट करता है. यह एंड्रॉयड के लेटेस्ट ओएस किटकैट 4.4.2 पॉवर्ड स्मार्टफोन है. इसकी पांच इंच की IPS HD डिस्प्ले है. डिस्प्ले की पिक्सेल डेंसिटी 320ppi है. XonPhone 5 में क्वैड कोर 1.3GHz मीडिया टेक प्रोसेसर है.स्टोरेज, रैम और कैमराफोन में 1 जीबी रैम, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. XonPhone 5  में आठ मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ है. फ्लैश होने से कैमरा लो और सॉफ्ट लाइट फोटोग्रैफी के लिए अच्छा रहेगा. इसके अलावा 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है जो वीडियो कॉलिंग और वीडियो चैट के लिए यूजफूल होगा.कनेक्टिविटी ऑप्शंस और बैट्री
XonPhone 5 में कनेक्टिविटी और डेटा ट्रांसफर के लिए ब्लूटूथ, Wi-Fi, GPS, AGPS, EDGE, GPRS और 3जी हैं. इसकी 2000mAh की बैट्री है. कंपनी ने बैट्री के स्टैंड अप टाइम और टॉक टाइम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. फोन अभी गोल्डेन, सिल्वर और ग्रे कलर में अवेलेबल है.यूनीक यूजर एक्सपीरिएंस देगा XonPhone 5


Oplus  के सीईओ सौमित्र गुप्ता ने कहा कि हमें XonPhone 5 लांच करते हुए बेहद खुशी हो रही है. हमें उम्मीद है कि फोन के इनोवेटिव फीचर्स यूजर्स को एक यूनीक एक्सपीरिएंस देंगे.XonPhone 5 specificationsDisplay- 5 inchProcessor-1.3 GHz media tek quad coreOS- Android kitkat 4.4.2Camera- 8 MP rear camera with LED flash, 2 MP front cameraRam- 1 GBBattery- 2000 mAhConnectivity- bluetooth,Wi-Fi, GPS, AGPS, EDGE, GPRS and 3GPrice- 7,999 rs. on Snapdeal

Posted By: Shweta Mishra