मोबाइल हैंडसेट की दिग्‍गज कंपनी सैमसंग का कहना है कि अमेरिकन वायरलेस कैरियर कंपनी ने सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 4 स्‍मार्टफोन के ऑर्डर शुक्रवार से लेने शुरू कर दिए हैं जबकि आज ही के दिन एक और दिग्‍गज कंपनी आईफोन ने अपना नया हैंडसेट आईफोन 6 लॉन्‍च किया है. नोट 4 स्‍मार्टफोन मार्केट में 17 अक्‍टूबर को आ जाएगा.

औरों की अपेक्षा बड़ी होगी स्क्रीन
नोट 4 स्मार्ट फोन में आपको 5.7 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जो कि एप्प्ाल के नए आईफोन 6 प्लस की स्क्रीन से बड़ी है. गौरतलब है कि एप्पल के आईफोन 6 प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन मिलती है. वहीं आईफोन 6 की स्क्रीन 4.7 इंच की है.
कुछ और भी हैं खूबियां
सैमसंग नोट 4 स्मार्टफोन की कुछ और खूबियों की बात करें तो इसका यूजर इंटरफेस बेहद स्टाइलिश है. इसके साथ ही इसका ओएस गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. वहीं सैमसंग ने अपने इस फोन की स्क्रीन पर एक ही समय में कई ऐप एक साथ खोलने की सुविधा दी है. इसके अलावा सैमसंग ने इसकी स्क्रीन के साइड में मौसम, समय और अन्य जानकारियों की सुविधाएं भी दी हैं. फिलहाल जानकारी है कि कंपनी ने अमेरिका में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma