ओसामा बिन लादेन के परिवार की कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी ने मोरक्‍को में 514 मीटर ऊंची मीनार बनाना तय किया है. इस मीनार को मोरक्‍को की राजधानी कासाब्‍लांका में बनाया जाएगा जिसमें डेढ़ अरब डॉलर का खर्चा होने की उम्‍मीद है.


लादेन परिवार बनाएगा अफ्रीका की सबसे ऊंची इमारतखूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के परिवार की कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मोरक्को की राजधानी कासाब्लांका में 514 मीटर ऊंची इमारत बनाना तय किया है. गौरतलब है कि सऊदी अल्तुर्की होल्डिंग ग्रुप के इस प्रोजेक्ट पर डेढ़ अरब डॉलर का खर्च आने की उम्मीद है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर ओसामा अल-हुसैनी ने इस परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. हुसैनी ने कहा कि इस 114 मंजिला ऊंची को हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ बनाया जाएगा. गौरतलब है कि इस मीनार में उतनी ही मंजिलें होंगी जितने कुरान में अध्याय हैं. स्मार्ट सिटी बनाने की भी इच्छा
कंपनी के ईडी ने कहा कि उनकी कंपनी कासाब्लांका के साउथ में स्थित बोस्कुरो शहर में एक स्मार्ट सिटी भी बनाना चाहती है. कंपनी इस स्मार्ट सिटी को 250 हैक्टेयर क्षेत्र में बनाना चाहती है. इसके साथ ही हुसैनी ने कहा कि यह काफी खेदजनक है कि गल्फ कंट्रीज ने नॉर्थ अफ्रीकन कंट्रीज में इंवेस्ट करना बंद कर दिया है. लेकिन इस समस्या के समाधान के दोनों तरफ के इंवेस्टर्स ज्वॉइंट चेंबर ऑफ कॉमर्स बना सकते हैं. उल्लेखनीय है कि मोरक्को और गल्फ कंट्रीज के बीच 2013 में 2.6 अरब डॉलर का व्यापार था जिसमें यूएई की 80 परसेंट की हिस्सेदारी थी.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra