भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी काफी हताश हैं। इसलिए वह पैर की चोट का जिम्मेदार भाजपा को बता रही हैं।


विशेष विमान से (एएनआई)। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अपनी हताशा में भाजपा को अपनी पैर की चोट के लिए जिम्मेदार ठहरा रही हैं। उन्होंने ममता दीदी को छोड़कर किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया। राजनाथ सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियों और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट बताती है कि दुर्घटना सुरक्षा चूक के कारण हुई लेकिन यह उनकी हताशा का नतीजा है कि वह भाजपा पर अपनी चोट के लिए आरोप लगा रही हैं। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी। भाजपा स्पष्ट बहुमत से पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी। 2019 के लोकसभा चुनावों के आंकड़े आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के साथ बंगाल में होने वाले परिवर्तन का संकेत हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री उम्मीदवार चेहरे के बिना चुनाव में जाने से भाजपा को नुकसान होगा। इस पर रक्षा मंत्री ने जवाब दिया कि नहीं। हमारी एक लोकतांत्रिक पार्टी है। ऐसे में चुने हुए विधायक अपना नेता चुनेंगे। ममता बनर्जी के इन आरोपों को किया सिरे से खारिज

ममता बनर्जी के इस आरोप पर कि प्रधानमंत्री देश चलाने में अक्षम हैं पर उन्होंने कहा कि हमने 2014 से अब तक पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार चलाई है। लोगों ने हमारा समर्थन किया है। हमें दूसरे कार्यकाल में और अधिक संख्या में सीटें मिलीं। अगर हमने सही तरीके से सरकार नहीं चलाई होती तो हम 2019 के चुनावों में बहुमत हासिल नहीं करते। उन्होंने यह भी कहा कि देश में कांग्रेस और वामपंथी दलों ने अपना राजनीतिक महत्व खो दिया है।

Posted By: Shweta Mishra