सरकार और नेताओं के बाद अब पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने कश्‍मीर मुद्दे का राग अलापना शुरू कर दिया है. शरीफ ने कहा कि उनके सैन्‍य बल किसी भी बाहरी खतरे से निपटने में पूरी तरह से सक्षम हैं.

करारा जवाब देने में सक्षम
काकुल की सैन्य एकेडमी में पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुये जनरल शरीफ ने कहा कि कश्मीर की जनता को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के आलोक में अपना भविष्य तय करने की अनुमति होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह की आकामकता का करारा जवाब दिया जायेगा. हालांकि इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान समानता एवं आपसी सम्मान पर आधारित रिश्ते और क्षेत्रीय स्थिरता की इच्छा रखता है.
कश्मीर मुद्दे पर हो शांति
जनरल शरीफ ने अपने इस संबोधन के दौरान कश्मीर का मामला भी उठाया. शरीफ ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर प्रस्ताव क्षेत्र में शांति स्थापित करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि हम निरंतर रूप से क्षेत्र और उसके बाहर शांति रखना चाहते हैं. शांति की यह इच्छा हमारे देश की सबसे बड़ी मजबूती है. हम समानता एवं आपसी सम्मान पर आधारित रिश्ते और क्षेत्रीय स्थिरता चाहते हैं. इसके अलावा सेना प्रमुख ने पाकिस्तान के सैन्य बल की ताकत का जिक्र काफी सख्त लहजे में कहा. जनरल शरीफ ने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान में सैन्य अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है और तब तक जारी रहेगा जब तक वहां उग्रवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों का मकसद देश में अमन कायम करना है और वे आतंकवादियों का वह संगठित नेटवर्क पहले ही नष्ट कर चुके हैं, जो वजीरिस्तान में था.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari