अमेरिका में भारत पीएम मनमोहन सिंह और पाकिस्‍तान के पीएम नवाज शरीफ दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया को लेकर समझौते को जामा पहनाने में लगे थे. लेकिन हमेशा की तरह पाक सैनिकों को यह नागवार गुजरा और उन्‍होंने सीमा पर फायरिंग शुरू कर दी. पढि़ए इस वार्ता को पलीता लगाने वाले पाक सैनिकों की नापाक हरकत पर एक रिपोर्ट...


एलओसी पर फायरिंगपुंछ जिले में पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर एलओसी पर भारतीय सीमा में फायरिंग शुरू की है. मेंडर सेक्टर में फायरिंग करके पाकिस्तानी सेना ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है. सेना के प्रवक्ता कैप्टन एसएन आचार्य ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे एवं स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की.मंगलवार दोपहर हुई फयरिंगपाक सैनिकों ने मंगलवार दोपहर 2.30 बजे फायरिंग शुरू की. भारतीय सैनिकों ने उनका उसी तरह जवाब दिया. दोनों तरफ से 3.30 तक गोलीबारी चलती रही. सैनिकों की गोलीबारी से किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 2003 में दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम का समझौता हुआ था.प्रधानमंत्री वार्ता में खलल
अमेरिका में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत के पीएम मनमोहन सिंह आपस में शांति वार्ता कर रहे थे. इधर मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिक सीमा पर गोलीबारी करके इस वार्ता का माहौल खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. वार्ता में सीमा पर संघर्ष विराम और शांति कायम करने को लेकर सहमति बनी थी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh