17वें एशियाई खेलों में पाकिस्‍तान ने भारत को हॉकी के खेल में 2-1 से कड़ी शिकस्‍त दी है. इस मैच में भारत ने पाकिस्‍तान पर गोल करने के कई मौकों को ऐसे ही गंवा दिया दिया.


पाकिस्तान ने दर्ज की बड़ी जीतएशियाई खेलों में पाकिस्तान की हॉकी टीम ने भारतीय खिलाड़ियों पर 2-1 के अंतर से जीत दर्ज की. इस मैच में भारत को पाकिस्तान के ऊपर बढ़त बनाने के कई मौके मिले लेकिन भारतीय खिलाड़ी इन मौकों का फायदा नही उठा सके. गौरतलब है कि मैच के पहले दो क्वार्टर में कोई गोल नही हुआ. इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद उमर भुट्टा ने मैच के 38वें मिनट में पहला गोल किया. चौथे क्वार्टर में इंडिया का गोल
पाकिस्तान द्वारा मैच के 38वें मिनट में गोल करने के बाद भारत ने चौथे क्वार्टर में अपना पहला गोल किया. भारत की तरफ से यह गोल निकिन थिम्मैया ने किया. यह गोल 53वें मिनट में किया गया. इसके तुरंत बाद पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद वकास ने मैच के 54वें मिनट में एक गोल करके पाकिस्तान को मैच में बढ़त दे दी. इसके बाद भारत को मैच में वापस आने के कई मौके मिले लेकिन भारतीय खिलाड़ी इन मौकों को गोल्स में नही बदल पाए. काबिलेतारीफ प्रदर्शन और जबरदस्त मैच


भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने क्रिकेट, हॉकी या अन्य खेलों के मैच रोमांचक ही होते हैं. इसलिए यह मैच भी दर्शकों के लिए काफी दर्शनीय और देखने लायक था. गौरतलब है कि दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया. लेकिन जीत बढि़या प्रदर्शन करने वाले की हुई और सभी दर्शकों ने इस खेल को एंजॉय किया. हालांकि मैच के बाद में भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह की टीम पाकिस्तान के हाथों मिली हार से मायूस होकर स्टेडियम से बाहर निकली.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra