विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने पोलियो से जुड़ी रिपोर्ट में विश्‍व के 80 प्रतिशत मामले पाकिस्‍तान में होने की बात कही है. डब्‍ल्‍यूएचओ के मुताबिक पोलियो के उन्‍मूलन में पाकिस्‍तान की वजह से देरी हो रही है.


पाकिस्तान है जिम्मेदारविश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान को पोलियो के उन्मूलन में देरी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान की विफलताओं के कारण दुनिया से इस बीमारी का उन्मूलन संभव नही हो पा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक पोलियो के 80 प्रतिशत मामले सिर्फ पाकिस्तान में हैं. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में पोलियो के खात्मे में आतंकवाद और अशिक्षा एक बड़ा कारण बनी हुई है. पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में अशिक्षा और अंधविश्वास बच्चों को पोलियो का शिकार बना रही है. टीकाकरण पर प्रतिबंध
डब्ल्यूएचओ रिपोर्ट में साफ तौर पर बताया गया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद की वजह से पाकिस्तानी बच्चों के पोलियो टीकाकरण संभव नही हो पा रहा है. पाकिस्तान में आंतकवाद प्रभावित इलाकों में टीकाकरण पूरी तरह से प्रतिबंधित है. गौरतलब है कि साउथ वजीरिस्तान जैसे इलाकों में उग्रवादी तत्वों ने टीकाकरण को पूरी तरह से बैन कर रखा है. इसके साथ ही कई इलाकों में टीकाकरण संगीनों के साए में कराए जाते हैं. पाकिस्तान में हैल्थकर्मी भी असुरक्षित


पाकिस्तान में उग्रवादियों द्वारा लगाए गए तमाम प्रतिबंधों के साथ ही साथ स्वास्थय कर्मियों की हत्या भी कर दी जाती है. ऐसे में टीकाकरण के लिए कोई समुचित व्यवस्था का अभाव रहा है. इसके चलते 1999 में पाकिस्तान में पोलियो के 206 मामले सामने आए थे. इसके बाद ताजा आंकड़ों में 206 मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट में पाकिस्तान को पोलियो उन्मूलन के मामले में दुनिया के लिए खतरा माना गया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra