ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की बाउंसर लगने से हुई मौत्‍ा का जख्‍म अभी भरा नहीं कि बाउंसर ने एक और क्रिकेटर की जान ले ली. इस बार पाकिस्‍तान में क्रिकेट के मैदान पर युवा खिलाड़ी जीशान मोहम्‍मद के सीने में बॉल लगी. जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक परिजनों ने शव को दफना दिया.

जीशान को दिल का दौरा पड़ गया
अभी कुछ महीने पहले ही आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान तेज गेंदबाज सीन एबट की बाउंसर सिर में लगने से मौत हो गई थी. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत की यादें अभी धुंधली भी नहीं पड़ी थी कि क्रिकेट के मैदान पर एक और युवा क्रिकेटर की जान चली गई. वहीं अब पाकिस्तान में 18 वर्षीय जीशान मोहम्मद के सीने में जोरदारी से बॉल लगी. बॉल लगने के बाद ही जीशान को दिल का दौरा पड़ गया था. जिससे वह वहीं मैदान पर ही गिर पड़े. इस दौरान उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जीशान ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

गर्दन के पिछले हिस्से पर जा लगी
दरअसल शनिवार को सिडनी में नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट के लिए ब्लैकटाउन के खिलाफ बैटिंग करते हुए 25 वर्षीय बल्लेबाज डेनियल ह्यूज कैमरन न्यूपियर की बाउंसर पर हुक शॉट खेलने के मूड में थे, लेकिन अचानक से गेंद उनके हेलमेट के नीचे गर्दन के पिछले हिस्से पर जा लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. गेंद काफी तेजी से लगने से डेनियल के सिर में गांठ बन गई. हालांकि कुछ समय बाद वह बेहोशी से बाहर आ गए. डाक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से फिट करार दे दिया.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh