गुजरात सरकार के साइबर सिस्‍टम पर एक बार फिर हैकरों की टेढ़ी नजर पड़ी है. साइबर क्राइम से जुड़े हैकरों ने गुजरात सरकार की वेबसाइट्स को हैक कर लिया है. जिसके बाद उन्‍होंने पीएम मोदी के लिये अपशब्‍द लिखे हैं.

पाकिस्तानी हैकरों का हमला
पाकिस्तानी हैकरों ने एक बार फिर भारतीय साइबर स्पेस पर हमला किया है. पाकिस्तानी साइबर माफिया से जुडें इन हैकरों ने सीधे गुजरात सरकार पर हमला किया है. इन हैकरों ने गुजरात सरकार की दो वेबसाइट्स समेत कुल 5 वेबसाइट्स हैक कर लीं और उन पर पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखीं हैं.
कौन वेबसाइट्स हुईं हैक
हैकरों ने जो वेबसाइट्स हैक की हैं, वे इस प्रकार हैं
1- (www.egyan.org.in)  
2- (www.apmcahmedabad.com)    
3- (www.delhi-pharma.com)
4- (www.listtopcolleges.in)
5- (www.atnnetwork.in)
एफआईआर होगी दर्ज
इन पांच वेबसाइट्स की लिस्ट हैकर्स ने अपने फेसबुक पेज पर डाली है. हैक की गईं साइट्स के होम पेज पर उन्होंने लिखा, 'फील द पॉवर ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद.' इसके अलावा एक वेबसाइट्स पर तो उन्होंने पीएम मोदी के बारे में काफी अपशब्द कहे हैं. APMC अहमदाबाद के अधिकारी केतन पटेल ने बताया कि, जैसे ही हमें पता चला कि हमारी वेबसाइट हैक हो गई है, हमने फौरन इसे बंद कर दिया. हमने हैकर्स द्वारा डाला गया कंटेंट हटा दिया है. इसके बाद हम एक मीटिंग बुलायेंगे और उसके बाद एफआईआर दर्ज करायेंगे.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari