भारत के दिग्‍गज खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने वर्ल्‍ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप टाइम फॉर्मेट में रिकॉर्ड 12वीं बार खिताब जीता है. इसके अलावा पंकज आडवाणी ने एक साल के अंदर लंबे और छोटे फॉर्मेट को जीतकर अपना तीसरा ग्रैंड डबल पूरा किया.


पंकज आडवाणी ने रच दिया इतिहासपंकज आडवाणी ने साल में लंबे और छोटे फॉर्मेट ग्रैंड डबल के साथ ही सीमित समय प्रारूप में खिताब जीत लिया है. इस मुकाबले में पंकज ने इंग्लैंड के खिलाड़ी रॉबर्ट हाल को एकतरफा मुकाबले में 1928-893 से हराया. इससे पहले रॉबर्ट हाल ने पंकज के शहर से आने वाले खिलाड़ी बालचंद्र भास्कर को सेमीफाइनल मुकाबले में हराया था. लेकिन रॉबर्ट हाल ने पंकज आडवाणी से एकतरफा मुकाबले में हार गए. गौरतलब है कि पंकज आडवाणी ने इस जीत से अपनी मां को उनके जन्मदिन पर एक नायाब तोहफा दिया है. पिछले हफ्ते भी हासिल की शानदार जीत
इससे पहले पंकज आडवाणी ने पिछले हफ्ते पीटर गिलक्रिस्ट को हराया था जिसमें पंकज को 150 अप फॉर्मेट का विश्व खिताब मिला था. इसके अलावा पंकज आडवाणी पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होनें तीसरी बार ग्रैंड डबल जीता है. इस खिताब के साथ आडवाणी माइक रसेल से आगे निकल गए हैं. गौरतलब है कि माइक रसेल ने 2010 और 2011 में ग्रैंड डबल जीता था.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra