टू व्‍हीलर या फोर व्‍हीलर किसी भी तरह के वाहनों के मालिकों के लिए अब खुशियों के दिन आ गए हैं क्‍योंकि अब उन्‍हें अपने वाहनों को गैराज से बाहर निकालने के लिए ईंधन के बारे में ज्‍यादा सेचना नहीं पड़ेगा. सरकार ने उनके लिए भी अब अच्‍छे दिनों का न्‍यौता उन्‍हें दे दिया है. गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सरकार ने एक बार फ‍िर से कमी कर दी है. पेट्रोल में जहां 2 रुपये 41 पैसे की कमी की गई है तो वहीं डीजल की कीमत में 2 रुपये 25 पैसे की कमी की गई है. पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती दिल्‍ली में लगने वाले वैट सहित होगा. अन्‍य राज्‍यों में उनमें वहां की वैट की दरों के अनुरूप यह कमी अलग-अलग होगी.

15 अक्टूबर को भी हुई थी कीमतों में कमी
इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने से घरेलू बाजार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आ गयी है. इससे पहले 15 अक्तूबर को पेट्रोल का दाम 1.21 रुपये प्रति लीटर (दिल्ली में वैट सहित) घटे थे. सरकार ने पिछले महीने ही डीजल के दाम भी नियंत्रण मुक्त किए हैं. पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय में डीजल के दामों को पहली बार बाजार के हवाले किया गया है. इस निर्णय के तुरंत बाद अब डीजल के दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजार की गिरावट के अनुरूप 3.37 रुपये प्रति लीटर की दर से कटौती कर दी गई है.
लगातार बना हुआ है दामों में गिरावट क रुख
इंडियन ऑयल की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है. डॉलर और रुपये की विनिमय दर में हालांकि, पिछली कटौती के बाद मामूली ही वृद्धि हुई है. इन दोनों ही कारकों के मिले जुले से असर के परिणामस्वरूप पेट्रोल और डीजल के दाम में ताजा कटौती की गई है. कंपनी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधनों के दाम में उतार-चढ़ाव पर नजदीकी से नजर रखी जाती रहेगी और उसी के अनुरूप भविष्य में दाम भी संशोधित किए जाएंगे.
विस चुनावों के मद्देनजर हो रहा ऐसा!
ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी कर रही है. इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने डीजल की कीमत में 3 रुपये 37 पैसे की कमी की थी. भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में पांचवी बार पेट्रोल के मूल्य में कमी की गई है. वहीं डीजल की कीमतों में दूसरी बार कमी हुई है.
कीमतों में बदलाव के बाद देश के चार महानगरों में कुछ ऐसे होंगे पेट्रोल और डीजल के रेट  
पेट्रोल
दिल्ली में - 64.24
कोलकाता में - 71.68
मुंबई में - 71.91
चेन्नई में - 76.01
डीजल
दिल्ली में - 53.35
कोलकाता में - 57.95
मुंबई में - 61.04
चेन्नई में - 56.84

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma