2004 से लेकर 2014 तक लगातार 10 सालों तक देश के प्रधानमंत्री बने रहने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज अपनी आखिरी कैबिनट बैठक लेंगे. साथ ही वोटिंग रिजल्ट आ जाने के अगले ही दिन वो अपना पद भी छोड़ देंगे.


मिल सकती है हरी झंडीप्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज अपनी आखिरी कैबिनट बैठक लेंगे, .या फिर यूं कहे कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक यूपीए की 'विदाई बैठक' है. यूपीए-2 की आखिरी केंद्रीय कैबिनेट बैठक आज शाम साढ़े चार बजे नई दिल्ली होगी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कोई बड़ा एजेंडा नहीं है, लेकिन रेलवे को जारी होने वाला चार कोल ब्लॉक को हरी झंडी दी जा सकती है. वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के अगले दिन 17 मई को अपना पद छोड़ देंगे.बीजेपी का विरोध
हालांकि नए सेनाध्यक्ष का मामला भी काफी आगे बढ़ गया है. चुनाव आयोग स्पष्ट कर चुका है कि सरकार नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति कर सकती है. इसके बाद सरकार ने ले. जनरल दलबीर सिंह सुहाग का नाम तय किया है. इस पर औपचारिक फैसला आज इस बैठक में हो सकता है. पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह को दलबीर सिंह का विरोधी माना जाता है. वीके सिंह अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इसीलिए बीजेपी सुहाग के मसले पर सरकार की जल्दबाजी का विरोध भी कर रही है. साथ ही चुनाव बाद के हालात पर भी चर्चा हो सकती है.

Posted By: Subhesh Sharma