फ्रीडम फाइटर और इंडिया के फर्स्ट होम मिनिस्टर सरदार वल्लभ भाई पटेल की बर्थ एनिवर्सरी पर ऑग्रेनाइज की गयी रन फॉर यूनिटी को प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई और पॉलिटिकल लीडर्स से रिक्वेस्ट की कि वे हिस्ट्री और लेगसी को आइडियलॉजीज के चलते डिवाइड ना करें.


इंडिया के फर्स्ट होम मिनिस्टर सरदार वल्लभभाई पटेल की बर्थ एनिवर्सरी पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया है. पटेल के बर्थ डे को 'नेशनल यूनिटी डे' के तौर पर सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर प्राइम मिनिस्टर मोदी ने दिल्ली में राजपथ पर 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई. विजय चौक से इंडिया गेट तक हुई इस दौड़ में खुद पीएम भी शामिल हुए. बॉक्सर विजेंद्र कुमार और पहलवान सुशील कुमार सहित सर्पोटस से जुड़ी कई सेलिब्रिटीज ने भी इस दौड़ में पार्टिसिपेट किया. राष्ट्रपति भवन से प्रणब मुखर्जी ने भी दौड़ को हरी झंडी दिखाई. होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई. एक आइडिए के हिसाब से इस दौड़ में 10 हजार से ज्यादा लोग पार्ट ले रहे हैं. इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में सिक्यो़रिटी के जबरदस्त अरेंजमेंट किए गए हैं.
इससे पहले पटेल की 139वीं बर्थ एनिवर्सरी पर विजय चौक पर ऑग्रेनाइज इवेंट में मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के बीच अटूट रिश्ता था. गांधी जी ने दांडी मार्च की रिस्पांसिबिलटी सरदार पटेल को सौंपी थी. ऐसा लगता था कि सरदार साहब के बिना गांधी जी भी अधूरे थे. मोदी ने कहा कि आज पटेल की एनिवर्सरी का इंस्पायरिंग डे है. सरदार पटेल ने अंग्रेजों के सपने को धूल में मिला दिया था. पटेल की पूरी लाइफ कंट्री की यूनिटी को ही डैडिकेटेड थी इसलिए पीएम ने सबको यूनिटी की ओथ लेने के लिए कहा. मोदी ने पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर फॉरन मिनिस्टर सुषमा स्वराज, फाइनांस मिनिस्टर अरुण जेटली, रूलर डैवलपमेंट मिनिस्टर वेंकैया नायडू, लॉ मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद सहित तमाम बीजेपी लीडर प्रेजेंट थे. मोदी ने कहा कि हमें हिस्ट्री को अपने विश्वास और पॉलिटिकल आइडियलॉजी के हिसाब से नहीं प्रिडिक्ट करना चाहिए.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth