भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा के चौथे दिन मंगलवार सुबह अमेरिकी समयानुसार सोमवार शाम उन्‍होंने अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की. मोदी के व्‍हाइट हाउस पहुंचते ही ओबामा ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति भवन के दरवाजे पर उनका स्‍वागत किया. इस दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने उनसे गुजराती में पूछा 'केम छो मिस्‍टर प्राइम मिनिस्‍टर'. मोदी ने इसका जवाब अंग्रेजी में दिया और कहा 'आई एम फाइन मिस्‍टर प्रेसिडेंट'. ओबामा ने मोदी के सम्‍मान में डिनर का आयोजन किया था. मौके पर मोदी ने ओबामा को गीता का स्‍पेशल एडिशन गिफ्ट किया.

डिनर में मोदी ने पिया सिर्फ गर्म पानी
प्रधानमंत्री की अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद विदेश विभाग के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डिनर से जुड़ी बातें बताईं. उन्होंने बताया कि डिनर के दौरान मोदी ने सिर्फ गर्म पानी पिया. उन्होंने बताया कि मोदी ने ओबामा को गीता का स्पेशल एडिशन गिफ्ट किया. यह गीता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा इंटरप्रेटेड है. मोदी ने इसके प्रिंट के लिए खासतौर पर आदेश दिया था.
 
आपस में बांटे अपने शुरुआती अनुभव
डिनर के दौरान मोदी और ओबामा ने अपने शुरुआती दिनों के अनुभव साझा किए. मोदी ने अहमदाबाद से दिल्ली (मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने का सफर) तक की अपनी यात्रा के बारे में ओबामा को बताया. दूसरी तरफ, ओबामा ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति बनने से जुड़ी कई बातें साझा की. अकबरुद्दीन के मुताबिक, मोदी ने डिनर के दौरान जब भारत से जुड़ा अपना विजन पेश किया तो सबने उनकी काफी तारीफ की. ओबामा ने भी भारत के विकास में अपने सहयोग की बात रखी. दोनों के बीच ई-गवर्नेंस तकनीक, इबोला वायरस के खतरे और अफगानिस्तान के मुद्दे पर बात हुई. हालांकि, आतंकवाद और इस्लामी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का मुद्दा नहीं उठा. अकबरुद्दीन ने बताया कि इस पर अगले दिन बातचीत होगी और दोनों देशों की तरफ से साझा बयान जारी किया जाएगा.

बुधवार को दोनों के बीच होगी खास मुद्दों पर बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह एक बार फिर ओबामा से मुलाकात करेंगे और तब दोनों के बीच आर्थिक विकास, आतंकवाद और भारत में निवेश सहित कई मुद्दों पर विस्तार से बात होगी. इससे पहले मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन से भी मुलाकात की थी.

दोनों मिलकर लिखेंगे संयुक्त संपादकीय
अकबरुद्दीन ने बताया कि ओबामा और मोदी एक संयुक्त संपादकीय लिखेंगे, जो शायद पहली बार होने जा रहा है. विदेश विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ओबामा और मोदी ने महसूस किया है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी महत्वपूर्ण हैं और इसे और ज्यादा मजबूत बनाए जाने की जरूरत है.
 
डिनर में नहीं आईं मिशेल ओबामा
अकबरुद्दीन ने बताया कि डिनर में ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा शामिल नहीं हुई थीं. इसमें मोदी और ओबामा के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव सुजाता सिंह और अमेरिका में भारत के राजदूत एस. जयशंकर सहित कुल 20 लोग मौजूद थे. यह डिनर तय वक्त से ज्यादा करीब डेढ़ घंटे तक चला.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma