भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील में खेले जा रहे फीफा व‌र्ल्ड कप के फाइनल मैच को देखने का आमंत्रण भेजा गया है.


जाएंगे या नहींजब से मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं तभी से लगभग सभी विदेशी देशों ने उनके साथ बेहतर संबंध बनाने की बात कही है. वहीं इसी मौके पर पूरी दुनिया में फैले फीफा फीवर के चलते ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफने ने उन्हें फीफा व‌र्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने का आमंत्रण दिया है. ये आमंत्रण मोदी के लिए खुद ब्राजील की राष्ट्रपति ने भिजवाया है. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ब्राजील में ये फाइनल मैच देखने जाएंगे या नहीं ये बात अभी तक किसी को नहीं साफ है.लुत्फ उठाते नजर आएंगे मोदी
मोदी के आमंत्रण की बात की पुष्टि पीएमओ से जुड़े सूत्रों कुछ सूत्रों ने की है. उन्होंने बताया कि ब्राजील के राष्ट्रपति की ओर से मोदी के लिए फीफा व‌र्ल्ड कप के फाइनल मैच देखने का आमंत्रण मिला है, लेकिन मोदी की ओर से अभी इसका कोई जवाब नहीं भेजा गया है. सूत्र ने बताया कि ब्राजील में ही जल्द ही ब्रिक्स देशों का सम्मेलन होना है और इस सम्मेलन पीएम नरेंद्र मोदी का हिस्सा लेना लगभग तय है. हालांकि ब्रिक्स देशों के इस सम्मेलन की अभी तक कोई फिक्स डेट तय नहीं हुई हैं. अगर ये तारीखें फीफा व‌र्ल्ड कप फाइनल के आसपास की तय होती हैं, तो इस बात की संभावना भी काफी हद तक बढ़ जाएगी कि मोदी ब्राजील में खेले जा रहे फीफा व‌र्ल्ड कप के फाइनल मैच का लुत्फ उठाते भी नजर आ सकतें हैं.

Posted By: Subhesh Sharma