प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे ट्विटर पर हमेशा इंग्लिश या हिंदी में करते हैं. लेकिन यह क्या? अचानक पीएम के ट्वीट्स किसी दूसरी लैंग्वेज में मिले. पता लगा ये जापानी में हैं. बहुत से लोगों को लगा शायद पीएम का अकाउंट हैक हो गया है. बाद में पता चला कि मोदी जापान विजिट पर जाने वाले हैं. इसलिए जापानी में ट्वीट करना वहां जाने से पहले दोस्ताना रिश्तों का एक सिंबल है.

कोन्निच्चिवा! मोदी का अंदाज सबसे जुदा
'कोन्निचिव्वा' शब्द के साथ जापानी में ट्वीट करके मोदी ने जापानियों के दिलों को छू लिया. इस बारे में उन्होंने अपने ट्विटर अकांउट से मोदी ने एक के बाद आठ ट्वीट किए. उन्होंने बताया कि उनके जापानी दोस्तों ने जापान वासियों से सीधे बात करने को कहा था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया.

Friends from Japan asked me to talk to the people of Japan directly in Japanese. I also thank them for helping with the the translation.

— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2014


जापानी भाषा में किए गए अपनी पहली ट्विट पर मोदी ने कहा कि वह जापान दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं. क्योंकि यह दौरा दोनों देशों के बीच रिलेशंस को मजबूती देगा। दूसरी ट्वीट में मोदी ने जापान के पीएम शिंजो अबे और उनके लीडरशिप की तारीफ की. मोदी की फॉरेन पॉलिसी है कि नेबर कंट्रीज से अच्छे रिलेशंस बनाए जाएं. अपनी इसी पॉलिसी के तहत पीएम 30 अगस्त से तीन सितंबर तक चार दिन के जापान दौरे पर जाएंगे.

州首相時代に日本を訪問したが、とても温かい思い出だ。もてなしの心と、協力の幅広い可能性が、深く印象に残った。

— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2014



परमाणु सहयोग करार होगा अहम

फॉरेन पॉलिसी स्पेशलिस्ट्स का मानना है कि इस दौरे में जापान के साथ परमाणु सहयोग करार एक अहम मुद्दा होगा. इंडिया चाहता है कि यह करार जल्द से जल्द हो जाए. इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर और इकॉनॉमिक सेक्टर में भी कुछ अहम समझौते हो सकते हैं.

 

 

Posted By: Shweta Mishra