-कुतुबखाना चौकी की जगह में पब्लिक से हो रही पार्किंग के नाम पर वसूली

-पब्लिक से कार खड़ी करने के नाम पर वसूली जा रही रकम

BAREILLY: कुतुबखाना चौकी के ठीक सामने अवैध पार्किंग लग रही है और पब्लिक से पार्किंग के नाम से कार चालकों से 20 रुपए भी वसूले जा रहे हैं। यह वसूली नगर निगम के नाम पर हो रही है। जबकि नगर निगम ने सिर्फ मोती पार्किंग का ठेका दिया है। सीओ सिटी वन कुलदीप कुमार ने एसएचओ कोतवाली को अवैध पार्किंग हटाने के निर्देश दिए हैं। एसएचओ गीतेश कपिल ने चौकी इंचार्ज प्रेमपाल वाष्र्णेय को कहा तो पार्किंग हटा दी गई, लेकिन दोबारा वहीं पर पार्किंग शुरू हो गई। यही नहीं नगर निगम से पुलिस के पास फोन भी गया कि पार्किंग में वसूली करने वाले लोग उनके हैं।

2------------------

एसपी ट्रैफिक ने हटवाया अतिक्रमण

कोतवाली से कुतुबखाना तक रोड से अतिक्रमण हटाने के लिए मंडे एसपी ट्रैफिक कमलेश बहादुर स्वंय टीम के साथ मैदान पर उतर गए। उन्होंने कोतवाली से कुतुबखाना तक रास्ते में खड़े होकर जाम लगवाने वाले ठेले-खोमचे वालों को हटवाया। जो मेन रोड पर खड़े थे उन्हें पूरी तरह से हटा दिया गया और जहां पर रोड किनारे जगह थी वहां पर ठेले वालों को साइड में कर दिया गया। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि कोतवाली से कुतुबखाना, कोहाड़ापीर से कुतुबखाना और किला से कुतुबखाना तक कार, ऑटो और ई रिक्शा की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। ये सभी वाहन बिहारीपुर के रास्ते कुतुबखाना तक पहुंच सकेंगे और यहां से कोई भी वाहन आगे नहीं जाएगा। वहीं मंडे को एक बार फिर से श्यामगंज से सैटेलाइट तक खड़े होने वाले ट्रकों को हटाया गया।

Posted By: Inextlive