देश में 3 मई तक लगे लॉकडाउन का कई जगह पालन नहीं हो रहा। महाराष्ट्र के ठाणे में भी जब ऐसे ही लोग सड़कों पर घूमे तो पुलिस कर्मियों ने उनकी थाली लेकर आरती उतारी।

ठाणे (एएनआई)। ठाणे पुलिस ने लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों को सबक सिखाने का नया तरीका खोज निकाला है। पुलिस बार-बार लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील कर रही। इसके बावजूद लोग सड़कों पर निकल रहे। मंगलवार जब सुबह की सैर पर कुछ लोग फिर निकले तो पुलिस ने इन्हें सजा देने के बजाए आरती उताकर शर्मिंदगी महसूस करवाई।

आरती के दौरान लोग सिर झुकाए खड़े रहे

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस द्वारा 'आरती' के दौरान कुछ युवा सिर झुकाए खड़े दिखाई दिए। एक महिला पुलिस अधिकारी को लॉकडाउन उल्लंघन कर्ताओं की 'आरती' करते देखा गया। वहीं साथ में अन्य पुलिस कर्मी भी थे। इस बीच एक पुलिस अधिकारी ने लोगों को लॉकडाउन के फायदे बताए। बता दें केंद्र ने पिछले हफ्ते 3 मई तक लॉकडाउन का विस्तार करने का फैसला किया था।

#WATCH: Police perform 'aarti' of people who were out on the streets for morning walk amid #Coronaviruslockdown in Thane, today. #Maharashtra pic.twitter.com/aqHk6SFZom

— ANI (@ANI) April 21, 2020भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े

कोरोना वायरस के मामले भारत में अब काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 1336 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 18,601 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 14,759 मामले सक्रिय हैं और 3,252 मामले ठीक हो गए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा अब तक 590 मौतें हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 47 मौतें हुई हैं। 4,666 मामलों के साथ महाराष्ट्र की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां 572 मरीज अब तक रिकवर हुए और 232 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari