जिनको शानदार स्पोर्टस कारों का शौक है उनके लिए खुशखबरी है. जर्मनी की फेमस स्पोर्ट्स कार कंपनी पोर्श ने 911 टार्गा का लेटेस्ट एडिशन भारत में लांच कर दिया है. इस कार की दिल्ली में एक्स शोरुम प्राइज 1.78 करोड़ रुपए तक है.

फेमस लग्ज़री कार मेकिंग कंपनी पोर्श ने दो स्पोर्ट्स कार की सीरीज 911 टार्गा के नाम से इंडिया में लॉन्च कर दी है. पोर्श के ये दो मॉडल 911 टार्गा 4 और 911 टार्गा 4s के नाम से जाने जायेंगे. 911 टार्गा 4 में 6 सिलेंडर का 3.4 लीटर इंजन है और जो केवल 5.2 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पर दौड़ सकती है. यह मैक्सिमम 282 किलोमीटर पर आवर की स्पीड से दौड़ सकती है. जबकि टार्गा 4s में 3.8 लीटर इंजन है और ये 4.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड गेन कर सकती है. ये कार मैक्सिकमम 296 किलोमीटर की स्पीऔड से दौड़ने की पॉवर रखती है.

पोर्श की इंडियन यूनिट के डायरेक्टर अनिल रेड्डी ने बताया कि 911 टार्गा सीरीज की कार दुनिया की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और ड्राइविंग डायनैमिक्स से लैस है. दोनों मॉडल 911 टार्गा 4 और टार्गा 4s के प्राइज में थोड़ा ही फर्क है. 911 टार्गा 4 की प्राइज है 1.59 करोड़ रुपये और 911 टार्गा 4s की प्राइज 1.78 करोड़ रुपये. ये प्राइज दिल्ली जोन के हैं और इनमें इंश्योरेंस के चार्जेज शामिल नहीं है. रेड्डी ने कहा कि 911 टार्गा कार का इंडिया में लॉन्च इस शानदार कार के ट्रेडीशन में जुड़ने वाला नया चैप्टेर और कंपनी इस बात से खासी एक्साइटेड भी हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth