- बिजली विभाग व पुलिस प्रशासन ने चलाया संयुक्त अभियान

- बिजली तार और ट्रांसफार्मर के बगल से हटवाई सामग्री

बिजली विभाग व पुलिस प्रशासन ने चलाया संयुक्त अभियान

- बिजली तार और ट्रांसफार्मर के बगल से हटवाई सामग्री

GORAKHPUR: GORAKHPUR: शहर में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सोमवार को बिजली विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान के तहत तकरीबन दो दर्जन से अधिक होलिका दहन सामग्री को हटवाया। साथ ही समितियों के मेंबर्स से गुजारिश करते हुए इसमें सहयोग की अपील की। सोमवार को बिजली अधिकारी और कर्मचारियों ने पुलिस के सहयोग से बक्शीपुर इलाके में एक अभियान चलाया। जिसके तहत तारों और ट्रांसफार्मर के बगल में रखे गए विभिन्न एरिया के होली सामग्री को हटवाया। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन बाद में उन्हें समझाकर अभियान में सहयोग करने के लिए कहा गया। इस दौरान होली समितियों के मेंबर्स ने भी टीम का पूरा सहयोग किया। अभियान बक्शीपुर, इलाहीबाग, नखास, अलीनगर, खूनीपुर आदि दो दर्जन से अधिक मोहल्लों के भीड़भाड़ वाली जगहों पर चलाए गए। साथ ही टीम ने होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लोगों को अवेयर रहने की अपील भी की।

वर्जन

शहर में अधिकांश जगहों पर बिजली तार और ट्रांसफार्मर के बगल में होलिका दहन सामग्री रखी गई थी जिसे हटवाया गया है ताकि कोई दुर्घटना ना हो सके। समितियों के मेंबर्स से अपील की गई है कि वह इसमें पूरा सहयोग करें।

यदुनाथ राम, एक्सईएन

Posted By: Inextlive