कैंब्रिज एनालिटिका नाम की एक अमेरिकी फर्म पर फेसबुक के पांच करोड़ सदस्‍यों से जुड़ी जानकारियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है। बता दें कि फेसबुक से डेटा चुराने की लहर भारत तक पहुंच गई है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि अगर फेसबुक या अन्‍य सोशल मीडिया वेबसाइट भारत की चुनावी प्रक्रिया को किसी भी तरह प्रभावित करती हैं तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सख्त कार्रवाई की जाएगीसूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार पूरी तरह से मीडिया को बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और साथ ही सोशल मीडिया पर विचारों के आदान-प्रदान का समर्थन करती है, लेकिन फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट गलत तरीके से भारत की चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का कोई भी प्रयास करती हैं, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया मंचों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।कांग्रेस पर आरोप


इसके बाद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'राहुल कैंब्रिज एनालिटिका का इस्तेमाल मोदी के खिलाफ 2019 में ब्रह्मास्त्र के रूप में करना चाहते हैं। आखिर कांग्रेस का कैंब्रिज एनालिटिका से इतना प्रेम क्यों है? आखिर कांग्रेस कैंब्रिज एनालिटिका का उपयोग क्यों कर रही है, इसके पीछे उनकी मंशा क्या है? इस संगठन की राहुल की सोशल मीडिया प्रोफाइल में क्या भूमिका है? क्या कांग्रेस पार्टी अब चुनाव जीतने के लिए डाटा चोरी का इस्तेमाल करेगी?कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप

गौरतलब है कि कैंब्रिज एनालिटिका नाम की इस फर्म पर हाल ही में फेसबुक ने अपने पांच करोड़ यूजर्स से जुड़ी जानकारियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। बता दें कि इसी कंपनी ने साल 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी कैंपेन में अपनी डेटा एनालिसिस संबंधित सर्विसेज दी थी।

Posted By: Mukul Kumar