हालाकि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया केस में वानखेड़े स्टे‍डियम में लगे CCTV कैमरा की फुटेज से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है पर इस केस में सामने आ रहे विटनेस ये प्रूव कर रहे हैं कि नेस कल्पिट हो सकते हैं और प्रीति सच बोल रही हैं.


प्रीति जिंटा की मॉलेस्टेशन कंप्लेन पर नेस वाडिया के अगेंस्ट जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम में करीब 172 रोटैटिंग CCTV कैमरा लगे हैं और पांच CCTV कैमरे उस गरवारे पवेलियन में लगे हैं जहां ये इंसीडेंट हुआ बताया जा रहा है. लेकिन फुटेज की जांच करने पर इन कैमरा से कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस का कहना है कि अब वो आईपीएल मैचेज के टेलिकास्ट राइट रखने वाले सोनी चैनल के कैमरा की रिकॉर्डिंग की जांच करेगी, अगर उसमें कुछ नहीं मिला पूरा इन्वेस्टिगेशन विटनेसेज के स्टेटमेंटस पर डिपेंड करेगा.    
ऐसे में प्रीति के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन नेस वाडिया को प्राब्लम फेस करनी पड़ सकती है क्योंकि अब तक रिकॉर्ड किए गए नौ विटनेसेज में एक और विटनेस जय कनौजिया का स्टेटमेंट सामने आया है जिसने माना कि उसने नेस को प्रीति की रिस्ट पकड़ कर खींचते देखा था. थर्सडे को तीन लोगों के बयान रजिस्टर हुए जिसमें बिजनेसमैन जय कनौजिया भी शामिल थे जो उस दिन प्रीति के बगल में ही बैठे थे. जय ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने वाडिया को प्रीति की बांह मरोड़ते हुए देखा था. हालांकि मैच के दौरान हो रहे शोर के चलते दोनों के बीच का डिस्कशन नहीं सुन सके. इसके अलावा पुलिस ने पारूल खन्ना और मीडिया पर्सन शैलेश गुप्ता के भी स्टेटमेंट लिए. ये पता नहीं चला है कि इन दोनों ने पुलिस को क्या बताया. पुलिस इंसीडेंट प्लेस पर प्रेजेंट कुछ और लोगों से भी बात करने वाली है जिसमें गरवारे पवेलियन का सीटिंग अरेंजमेंट देखने वाली तारा का नाम भी शामिल है. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth