रामनाथ कोविंद के राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार बनते ही उनके शहर कानपुर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। यहां उनकी मुंहबोली बहन गीतांजलि रहती हैं। उन्‍होंने कोविंद के बारे में बहुत कुछ बताया। तो आइए जानते हैं कौन हैं रामनाथ कोविंद और कैसे चर्चा में आया उनका नाम...


कानपुर में हुआ जन्मराम नाथ कोविन्द का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की (वर्तमान में कानपुर देहात जिला), तहसील डेरापुर के एक छोटे से गांव परौंख में हुआ था। कोविन्द का सम्बन्ध कोरी या कोली जाति से है जो उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती है। वकालत की उपाधि लेने के पश्चात दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत प्रारम्भ की। वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे। उन्होनें संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा भी तीसरे प्रयास में ही पास कर ली थी।12 साल तक रहे राज्यसभा सांसद


साल 1991 में भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हो गए। वर्ष 1994 में उत्तर प्रदेश राज्य से राज्य सभा सदस्य निर्वाचित हुए। पहला कार्यकाल पूरा करने के बाद 2000 में पुनः उत्तरप्रदेश राज्य से राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए। इस प्रकार कोविन्द लगातार 12 वर्ष तक राज्य सभा के सदस्य रहे। वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे। श्री कोविन्द का नाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 19 जून 2017 को एनडीए के सर्वसम्मत राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में घोषित किया।एक बार बस्ती में आ जाएं

जागेश्वर सिंह ने बताया कि उनकी मां गीतांजलि रामनाथ कोविंद की मुंहबोली बहन हैं। कोविंद जब यहां रहते थे, तब के समय के और लोग अब यहां नहीं हैं। बस्ती वाले उन्हें मामा पुकारते थे। उनके राज्यसभा सदस्य बनने के बाद भी उनसे कई बार किसी न किसी पारिवारिक समारोह में मुलाकात हुई तो उन्होंने बस्ती और मुंहबोली बहन के बारे में पूछा जरूर, लेकिन यहां आए कभी नहीं। अब बस्ती वाले चाहते हैं कि एक बार यहां जरूर आएं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari