लियोनल मेस्सी की टीम अर्जेंटीना और पिछले साल की फीफा रनर अप नीदरलैंड्स के बीच आज व‌र्ल्ड कप 2014 का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा जानिए कौन सी टीम है किस पर कितनी हावी...


अर्जेंटीना ने दी थी मातटूर्नामेंट में दोनों टीमों के करेंट स्टेटस की बात करें तो पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए नीदरलैंड्स का फीफा व‌र्ल्ड कप 2014 के बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ पलड़ा भारी लग रहा है. इस मुकाबले को लियोनेल मैसी और आर्येन रॉबेन की टक्कर के रूप में देखा जा रहा है. अर्जेंटीना के स्ट्राइकर सर्गियो एग्युरो और डच मिडफील्डर नाइजेल डी जोंग चोट से उबरकर मैच में वापसी करेंगे. नीदरलैंड्स की टीम अभी तक एक भी बार व‌र्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. लेकिन तीन बार फाइनल में हारने की कसक लुईस वान गाल की टीम इस बार मिटाना चाहती है. वहीं नीदरलैंड्स की टीम को 1978 के फाइनल में अर्जेंटीना ने मात दी थी.काफी उम्मीदें
डच मिडफील्डर डी जोंग ने काफी तेजी से रिकवर होते हुए ग्रोइन की चोट से उबर गए हैं. उन्हें ये चोट मैक्सिको के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल के दौरान लगी थी. उनकी वापसी से वान गाल की समस्या थोड़ी कम होगी. नीदरलैंड्स ने व‌र्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी लेकिन बीच में टीम को थोड़े झटके खाने पड़े थे. डच टीम ने क्वार्टर फाइनल में कोस्टा रिका को पेनल्टी शूटआउट में हराया था, लेकिन उस शूटआउट में दो गोल बचाने वाले डच गोलकीपर टिम क्रूल सेमीफाइनल से बाहर बैठेंगे और नियमित गोलकीपर जेस्पर सिलेसिन उनकी जगह इस मैच में गोल कीपिंग करेंगे. डच टीम द्वारा पिछले मैच में उतारे गए शुरुआती लाइन-अप को ही बनाए रखने की उम्मीद है. वहीं आर्जेन रॉबेन और टीम के कैप्टन रॉबिन वान पर्सी से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी.मेस्सी पर निर्भरअर्जेंटीना की टीम पर नजर डालें तो इस पूरे व‌र्ल्ड कप में टीम के कैप्टन और बार्सिलोना क्लब के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी पर निर्भर रही है. लेकिन पिछले दो मैचों में एंजेल डी मारिया और गोंजालो हिगुएन ने एक-एक गोल दागे थे. मारिया चोट के कारण व‌र्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. लेकिन टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि सर्जियो एग्युरो पैर की मांसपेशियों की चोट से उबर चुके है और मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं. अब कोच एलेजांद्रो साबेला को ये तय करना है कि इजाकेल लावेजी को उतारा जाए या फिर मारिया की जगह पर फर्नांडो गागो या मैक्सी रॉड्रिग्ज को. मार्कोस रोजो निलंबन से वापसी करेंगे और वो मारिया बेसांता की जगह शुरुआती लाइन-अप में होंगे. इस बार भी फेडेरिको फर्नांडेज की जगह मार्टिन डैमिचेलिस को मौका मिल सकता है.

Posted By: Subhesh Sharma