बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत 23.50 रुपये प्रति सिलिंडर कम हो गई है. विमान ईंधन यानी एटीएफ की कीमत में भी 1.8 फीसदी की कटौती की गई है. नई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू हो गईं.


रुपये की मजबूती से दाम हुए कमग्लोबल मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती से इंपोर्ट सस्ता हुआ है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में भी नरमी आई है. जिसकी वजह से पब्लिक सेक्टर ऑयल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस और जेट फ्यूल की कीमतें कम कर दी हैं.फरवरी के बाद पांचवी बार कम हुए दामबिना सब्सिडी वाले सिलिंडरों की कीमत में फरवरी के बाद की गई यह पांचवी कटौती है. वहीं अप्रैल के बाद जेट फ्यूल प्राइस में यह तीसरी कटौती है. किसी एअरलाइन के खर्चे में जेट फ्यूल की हिस्सेदारी 40 फीसदी से ज्यादा आती है.

Posted By: Shweta Mishra