ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्व‍ितीय को आज ब्रिटेन के राजसिंहासन पर बैठे 63 साल पूरे हो चुके हैं. इसके साथ ही वह क्‍वीन विक्‍टोरिया के रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गई हैं.


रिकॉर्ड बनाएंगी क्वीन एलिजाबेथब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को आज 6 फरवरी 2015 को ब्रिटेन के राजसिंहासन पर आसीन हुए 63 साल बीत चुके हैं. एलिजाबेथ द्वितीय 6 फरवरी 1952 को 25 साल की उम्र में अपने पिता जॉर्ज छठे के निधन के बाद ब्रिटेन की रानी बनीं थीं. इसके बाद से अब तक वह ब्रिटेन की क्वीन बनी हुई हैं. उल्लेखनीय है कि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन के राजसिंहासन पर सबसे ज्यादा समय तक बैठने का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब पहुंच चुकी हैं. अब तक यह रिकॉर्ड क्वीन विक्टोरिया के नाम हैं जिन्होंने ब्रिटेन के राजसिंहासन पर 63 साल तक राज किया है. सामान्य तरीके से होगा समारोह
महारानी एलिजाबेथ इस अवसर को सामान्य और सादे ढंग से मनाने वाली हैं. वह इस मौके पर साउथ-ईस्ट इंग्लैंड के सानदीग्रम में रहेंगी जहां वह प्रतिवर्ष अपनी छुट्टियां मनाती हैं. हालांकि इस मौके पर लंदन के ग्रीन पार्क में किंग्स ट्रूप रॉयल हॉर्स ऑर्टिलरी द्वारा 41 तोपों की सलामी दी जाएगी. इसके साथ ही टॉवर ऑफ लंदन में हॉनरेबल आर्टिलरी कंपनी द्वारा क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को 62 तोपों की सलामी दी जाएगी.Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra