कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने तो सबको सरप्राइज करते हुए इंडियन क्रिकेट की टेस्ट टीम के कैप्टन की पोस्ट से खुद को अलग कर लिया और उनकी खाली की गयी जगह को भरने के लिए विराट कोहली आ गए. अब कवायद शुरू हुई है कोहली की खाली की गयी वाइस कैप्टन की जगह भरने की और इसके लिए अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन के नाम सामने आ रहे हैं.


वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी के जाने बाद इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम के कैप्टन बने विराट कोहली की जगह टीम इंडिया के वाइस कैप्टन की जगह के लिए अभी डिसीजन नहीं लिया गया है, लेकिन ऐसी रयूमर्स हें कि इनफॉर्म बैट्समैन अजिंक्य रहाणे या एक्सपीयरेंस्ड ऑफ स्पिनर आर अश्विन में से कोई इस पोस्ट के लिए जल्दी ही फाइनल कर दिया जाएगा. फिल्हाल क्रिकेट से जुड़े लोगों की निगाह इस बात पर लगी हुई हैं कि संदीप पाटिल की लीडरशिप में सेलेक्शन कमेटी और टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री किसे इस पोस्ट के लिए फाइनल करेंगे. र्सोसेज के अकॉर्डिंग क्योंकि शास्त्री टीम के साथ रहते हैं इसलिए उनके सजेशन को इस मामले में इंर्पोटेंस दी जाएगी. फिलहाल रहाणे और अश्विन के नाम पर डिस्कशन चल रहा है.
वैसे अगर रीसेंट सिनेरियो को कंसीडर किया जाए तो क्रिकेट के सारे फॉरमेट में इन दिनों टीम में अपनी जगह बना चुके रहाणे इस दौड़ में सबसे आगे नजर आते हैं, लेकिन अगर एक्सपीयरेंस को सामने रखें तो अश्विन का पलड़ा भारी नजर आता है. रहाणे का काल्म एण्ड क्वाइट बिहेवियर उन्हें इस पोस्ट के लिए परफेक्ट च्वाइस बनाता है क्योंकि अग्रेसिव विराट को बैलेंस करने के लिए ये एटीट्यूड बिलकुल सही प्रूव होगा. इसके बाद इन दिनों रहाणे की कंस्टीटेंट परफार्मेंस भी उन्हें स्ट्रांग कंटेंडर बनाती है. रहाणे के अपोजिट 23 मैचेस का एक्सपीयरेंस अश्विन को काफी सर्पोट करता है क्योंकि ज्यादा टाइम विराट के साथ रहने की वजह से उनके साथ बेहतर अंडरस्टैंडिंग बन चुकी है. उनके अगेंस्ट एक ही चीज जाती है, वो है अब्रॉड टुअर्स पर उनका कई बार प्लेइंग इलेवन से बाहर होना. वैसे कुछ लोगों का मानना है कि वाइस कैप्टन की जगह के लिए एक्सपीयरेंस्ड इंडियन पेसर इंशांत शर्मा भी एक ऑप्शन हो सकते हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth