कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी अपनी 56 दिनों की छुट्टी के बाद फॉर्म में नजर आ रहे हैं. गांधी ने अपने घर के बाहर किसानों के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस मीटिंग में राहुल गांधी ने किसानों की समस्‍याओं को सुना.


राहुल गांधी ने किया कमबैककरीब दो माह की छुट्टी के बाद लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को फिर से राजनीति में सक्रिय नजर आए. अपने घर के बाहर उन्होंने किसानों के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने किसानों की समस्याएं भी सुनीं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मौसम ने किसानों को मार दिया है. उनके मुताबिक, कोई भी सरकार हो अब राहुल किसानों की लड़ाई लड़ेंगे. प्रतिनिधमंडल में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान शामिल थे.रैली में शामिल होने की अपील


राहुल ने किसानों से भूमि अधिग्रहण बिल पर रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में आने की भी अपील की. हालांकि इस दौरान किसानों ने राहुल से रैली के वक्त को लेकर सवाल भी उठाए. उनके मुताबिक, रैली तय करने वालों को खेती का नहीं पता. गौरतलब है कि कांग्रेस की इस रैली के माध्यम से सक्रिय राजनीति से करीब आठ माह दूर रहने वाले राहुल को फिर से चमकाने की कवायद की कोशिश की जा रही है. अब पार्टी नेताओं के साथ आम लोगों की भी नजर इस रैली में राहुल के भाषण पर होगी.राहुल करेंगे शक्ति प्रदर्शन

सुरजेवाला के मुताबिक, हम चाहते हैं कि किसानों को यहां पहुंचने का पर्याप्त समय मिले. किसान सुदूर क्षेत्रों से 19 अप्रैल को रैली के लिए रामलीला मैदान पहुंचने वाले हैं. रैली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान राहुल के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश व दिग्विजय सिंह भी रहेंगे. यह रैली एक प्रकार से राहुल की वापसी की घोषणा और पार्टी द्वारा अपनी शक्ति के प्रदर्शन के रूप में देखी जा रही है. कांग्रेस को चलो दिल्ली चलो के अपने नारे के साथ देश के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में लोगों के रैली में पहुंचने की उम्मीद है.साभार: दैनिक जागरण

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra