बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति के अभद्र बयान से खड़ा हुआ विवाद शांत होने का नाम नही ले रहा है. इस विवाद में अब राहुल गांधी ने लोकसभा के बाहर मुंह पर काली पट्टी बांधकर धरना देना शुरू कर दिया है.


राहुल ने दिया संसद के बाहर धरनाकांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने साध्वी निरंजन ज्योति मामले में कांग्रेस सांसदों के साथ संसद के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है. इस धरने के दौरान राहुल गांधी ने विरोध प्रदर्शन के लिए अपने मुंह पर काली पट्टी बांधी हुई है. गौरतलब है कि इस धरने में कांग्रेस सांसदों के साथ तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने भी सत्ता पक्ष के विरोध में मुंह पर काली पट्टी डाली हुई है. उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी लोकसभा के अंदर भी काली पट्टी के साथ दिखाई दिए. इसके अलावा कांग्रेसी नेता मल्लिकाअर्जुन खड़गे एक काले मफलर के साथ नजर आए. दरअसल विपक्ष साध्वी निरंजन ज्योति के इस्तीफे पर अड़ा हुआ है लेकिन सरकार ने इससे इंकार कर दिया है. प्रधानमंत्री ने दिया बयान
पीएम मोदी इस मामले में संसद के दोनों सदनों में बयान दे चुके हैं. आज लोकसभा में बयान देते हूए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मंत्री पहले ही इस मामले पर माफी मांग चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस बारे में अपनी नाराजगी दर्ज करा चुके हैं. इसलिए सदन को इस मामले को छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए. गौरतलब है कि मोदी ने दोनों सदनों में साध्वी निरंजन ज्योति के गांव से जुड़े बेकग्राउंड की बात को सामने रखकर उन्हें माफ करने की अपील की. लेकिन नही थमा विवादप्रधानमंत्री मोदी द्वारा दोनों सदनों में बयान देने के बावजूद यह विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. गौरतलब है कि राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस में आपसी सहमति बन गई थी कि पीएम मोदी के बयान के बाद सदन में कार्यवाही शुरू की जाएगी. लेकिन इसके बाद कांग्रेस अपने वादे से मुकर गई और हंगामा करना जारी रखा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra