महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया है.


क्या था चुटकुलाहमेशा से अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने इस बार देश के प्रधान मंत्री पर निशाना साधा है. ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया है. उनकी पार्टी ने एक छात्र सम्मेलन आयोजित किया था जिसमें ठाकरे ने एक चुटकुला के जरिए मोदी का माजाक उड़ाया. राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में एक चुटकुला आजकल सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. ठाकरे ने कहा, 'पति ने कहा- मैं तुम्हारे लिए साड़ी लाऊंगा, गहने खरीदूंगा और तुम्हें दुनिया की सैर पर ले जाऊंगा. इस पर पत्नी बोली, चल हट, मोदी कहीं का.'मोदी की लहर खत्म
राज ठाकरे का मोदी पर इस तरह निशाना साधना सभी को चौंकाने वाला था. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी का जबर्दस्त समर्थन किया था. ठाकरे ने मोदी के सपोर्ट में ये तक कहा दिया था कि वो बीजेपी के नहीं, सिर्फ मोदी के समर्थक हैं. राज ठाकरे के इस कटाक्ष से ये समझा जा सकता है कि उन्हें लगता है कि नरेंद्र मोदी अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. सम्मेलन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाना चाहिए. ठाकरे ने कहा कि जब सोशल मीडिया नहीं थी तब भी राजनीति होती थी. वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज ठाकरे ने कहा कि मोदी की लहर अब खत्म हो चुकी है. कल तक जो सोशल मीडिया हर-हर मोदी कर रहा था आज उसी सोशल मीडिया पर मोदी के खिलाफ लिखा जा रहा है. इसलिए आप सोशल मीडिया पर लिखी बातों पर ना जाएं. राजनीति में जो दुकानदारी चल रही है, उसे बंद किया जाए.

Posted By: Subhesh Sharma