कथावाचक आसाराम बापू की जमानत अर्जी पर बहस के दौरान सरकारी वकील ने एक रहस्‍य खोला तो कोर्ट ने वरीष्‍ठ वकील राम जेठमलानी की तमाम दलीलों को दरकिनार करते हुए आसाराम की जमानत अर्जी खारिज कर दी. पढि़ए आखिर क्‍यों करते हैं आसाराम बच्‍चों का यौन शोषण...


आसाराम के लिए और बढ़ी मुसीबतनाबालिग के यौन शोषण के आरोप में जेल की हवा खा रहे आसाराम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. सरकारी वकील ने उन्हें पीडोफीलिया का रोगी बताते हुए उनकी जमानत अर्जी का पुरजोर विरोध किया. वकील का दावा था कि ये इस बीमारी से ग्रस्त हैं इसलिए इन्हें जमानत दी गई तो वे फिर से बच्चों का यौन शोषण करेंगे. पीडोफीलिया 16 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में होता है. इस बीमारी से ग्रस्त लोग बच्चों में यौन सुख की तलाश करते हैं.कोर्ट ने खारिज की आसाराम की अर्जी
सरकारी वकील के विरोध में आसाराम के वकील राम जेठमलानी की तमाम दलीलों को दरकिनार करते हुए कोर्ट ने आसाराम की जमानत अर्जी खारिज कर दी. अब आसाराम को जेल में ही दिन गुजारने होंगे. राजस्थान हाईकोर्ट में सरकारी वकील ने कहा कि मानसिक बीमारी के कारण आसाराम अकसर नए शिकार की तलाश में रहते हैं. मौका मिलते ही वे किसी नाबालिग को अपनी यौन कुंठा का शिकार बना डालते हैं. इधर सेशन कोर्ट ने आसाराम की न्यायिक हिरासत एक दिन पहले ही 11 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh