खुफिया ब्यूरो आइबी के फॉर्मर चीफ राजीव माथुर ने मुख्य सूचना आयुक्त सीआइसी का पदभार संभाल लिया है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को माथुर को शपथ दिलाई.


14 हजार शिकायतों का निपटारा64 वर्षीय माथुर देश के छठे मुख्य सूचना आयुक्त बन गए हैं. माथुर ने सुषमा सिंह की जगह ली है. जिनका बुधवार को कार्यकाल पूरा हो गया था. माथुर इस साल 23 अगस्त तक सीआइसी का पदभार संभालेंगे. हाल ही में पीएम के पद से इस्तीफा दे चुके मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति ने इनके नाम को मंजूरी दी थी. सीआइसी का पद संभालने के बाद माथुर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता लगभग 14 हजार लंबित आवेदनों और शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करना है.पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा
उत्तर प्रदेश कैडर के रिटायर आइपीएस अफसर माथुर ने 31 दिसंबर, 2008 को आइबी चीफ के तौर पर कार्यभार संभाला था. दो साल के कार्यकाल के दौरान आइबी में खुफिया जानकारी जुटाने और काम करने की शैली में महत्वपूर्ण बदलावों का श्रेय उन्हीं को जाता है. पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक के अलावा विशिष्ट सेवा के लिए माथुर को राष्ट्रपति पुलिस पदक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. वह मार्च, 2012 में सीआइसी में बतौर सूचना आयुक्त नियुक्त किए गए थे. सुषमा सिंह के अलावा दीपक संधू, सत्यानंद मिश्रा, एन तिवारी और वजाहत हबीबुल्ला देश के मुख्य सूचना आयुक्त रह चुके हैं.

Posted By: Subhesh Sharma