कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने लोकसभा चुनावों के इतना पास आ जाने के बाद अपनी लोकसभा टिकट लौटा दी है. राजू का कहना है कि उन्हें शुरु से ही साथी नेताओं और कार्यकर्ताओं का साथ नहीं मिल रहा था.


नहीं मिल रहा था नेताओं का साथकॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी का लोकसभा का टिकट लौटा दिया. उन्होंने कहा कि यह कदम उन्होंने बेहद सोच-समझकर उठाया है. राजू का आरोप था कि कानपुर से उम्मीदवार घोषित होने के बाद से ही उन्हें वहां पर कार्यकर्ताओं और नेताओं का साथ नहीं मिल रहा था. इससे खफा होकर उन्होंने अपना टिकट वापस किया है.नेता जी की वजह से चलती है रोजी-रोटी
एक कांफ्रेंस में राजू ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि नेता जी की वजह से ही इन लोगों की रोजी-रोटी चलती है. इसके बाद वह उनके दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. वहां के स्थानीय नेता उनकी जगह होर्डिंग्स पर अपनी तस्वीर लगाते हैं. उनका आरोप था कि उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से ही उन्हें स्थानीय नेताओं द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा था. प्रेस कांफ्रेंस में राजू ने कहा कि उनके टिकट वापसी पर कोई बवाल न हो इसलिए वह यह प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले पर सफाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह नेता जी की बेहद इज्जत करते हैं और सभी का सपना है कि वह देश के पीएम बनें.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma