राम गोपाल वर्मा कुछ करें और कंट्रोवर्सी ना हो ये तो मुमकिन नहीं है. अब उनकी साउथ इंडियन फिल्म सावित्री के पोस्टर के वल्‍गर कहे जाने के चलते वो कंट्रोवर्सीज में घिर गए हैं.

ये सच है कि इस बार डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपने ट्विटस की वजह से कंट्रोवर्सी में नहीं हें लेकिन बबाल से दूर रहना उनके लिए पॉसिबल नहीं है. यही वजह है कि उनकी आने वाली साउथ इंडियन फिल्म 'सावित्री' ने उनको फंसा दिया है. असल में फिल्म 'सावित्री' के तीन पोस्टर लॉन्च किए गए हैं. इन पोस्टर्स में टीन एजर ब्वॉय एक यंग वुमेन के नेवल एरिया को गलत तरीके से स्टेअर हुए दिखाया गया है. इसी इश्यू पर स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (SCPCR) ने रामगोपाल वर्मा के अगेंस्ट वॉयलेशन ऑफ चाइल्ड राइट का केस रजिस्टर करवाया है और नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है. कई दूसरे ऑग्रेनाइजेशनंस ने भी रामू की इस फिल्म पर आब्जेक्शन शो किया है.
एक्च्युली फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी क्रिएट करने में भी रामू का ही हाथ है. कुछ दिन पहले उन्होंने फिल्म को लेकर एक अजीब ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि हर टीनएजर की अपनी सावित्री होती है. वह उसकी टीचर, नेबर या फिर सिस्टर की फ्रेंड हो सकती है. इस ट्वीट के बाद भी खासा बबाल मच गया था SCPCR ने काफी नाराजगी दिखाई थी. अब इस पोस्टर के बाद तो आग और तेज भड़क गयी है.

लीगली इंडियन लॉ के अकॉर्डिंग बच्चों को वल्गर मैटर में इंवॉल्व करना पनिशेबल क्राइम है जिसमें पांच साल या उससे ज्यादा का प्रिजेंमेंट हो सकता है. वैसे इसी से मिलते जुलते इश्यू पर मनीषा कोईराला की फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' भी कंट्रोवर्सी में आ चुकी है लेकिन 'सावित्री' के पोस्टर में दिखाया जा रहा बच्चा तो काफी छोटा लग रहा है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth