दिल्ली में अगले साल यानी कि 2020 में विधानसभा चुनाव आयोजित होना है। इससे पहले ही आम आदमी पार्टी की बागी विधायक अलका लांबा मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मिलने पहुंच गईं।

नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली में अगले साल यानी कि 2020 में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इससे पहले ही आम आदमी पार्टी की बागी विधायक अलका लांबा मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मिलने पहुंच गईं। गांधी के साथ लांबा की लगभग 50 मिनट तक बातचीत चली। हालांकि, मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई, इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पिछले कुछ दिनों से, लांबा को कांग्रेस द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेते देखा गया है, इससे यह संकेत मिलता है कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। हाल ही में, उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर वीर भूमि में एआईसीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था।
हमीरपुर में उपचुनाव 23 सितंबर को, 28 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना

श्रीमति सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष ही नहीं यूपीए की चेयरपर्सन भी हैं और सेकुलर विचारधारा की एक बहुत बड़ी नेता भी।
देश के मौजूदा हालात पर उनसे लंबे समय से चर्चा Due थी।आज मौक़ा मिला तो हर मुद्दे पर खुल कर बात हुई।
राजनीति में ये विमर्श का दौर चलता रहता है और चलते रहना चाहिए। pic.twitter.com/cJNyGEEBs7

— Alka Lamba - अलका लाम्बा (@LambaAlka) September 3, 2019

4 अप्रैल को आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा
बता दें कि लांबा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए 4 अप्रैल को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उस वक्त उन्होंने कहा था, 'आपने दिवंगत कांग्रेस नेता शीला दीक्षित को भ्रष्ट कहा और 2019 के लोकसभा चुनावों में आप ही इनके साथ गठबंधन करने के लिए भी कह रहे हैं।' आप में शामिल होने से पहले कांग्रेस की महिला शाखा का हिस्सा रहीं लांबा ने अगस्त में कहा था कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने 2013 के दिल्ली चुनाव में आप आदमी पार्टी के टिकट पर चांदनी चौक विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 के शुरू में होने की उम्मीद है।

 

Posted By: Mukul Kumar