अमरीका के मैसेच्यूसेट्स विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक कंप्यूटर चिप आधारित गर्भनिरोधक विकसित किया है जिसे रिमोट कंट्रोल से चलाया जा सकता है.


इसे किसी महिला की त्वचा के नीचे लगाया जा सकता है, जो रोज़ लेवेनोगेस्ट्रल नाम के हार्मोन की एक निश्चित मात्रा का रिसाव करेगा.यह लगातार 16 साल तक काम कर सकता है लेकिन इसे कभी भी रिमोट के जरिए बंद किया जा सकता है.दाम कम होंगेइस परियोजना को माइक्रोसाफ़्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने मदद की है. इसका अगले साल से अमरीका में प्री क्लिनिकल परीक्षण शुरू होगा और 2018 तक बाज़ार में उतारे जाने की उम्मीद है.इसे बनाने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि 20 मिलीमीटर x20 मिलीमीटर xसात मिलीमीटर आकार वाली यह चिप अपेक्षाकृत सस्ती होगी.इस चिप में लगी एक डेढ़ सेंटीमीटर चौड़ी माइक्रो चिप में हार्मोन रहेगा.शोधकर्ताओं का कहना है कि इस समय शरीर में लगाए जाने वाले अन्य  गर्भनिरोधक उपलब्ध हैं. लेकिन उन्हें बंद करने के लिए  महिला को अस्पताल जाना पड़ता है.
एमआईटी के डॉक्टर रॉबर्ट फ़ारा कहते हैं, ''इस चिप को ऑन और ऑफ करने की क्षमता उन लोगों को कुछ निश्चित सुविधा देती है, जो परिवार नियोजन के बारे में सोच रहे हैं.''


चिप का विकास करने वाली टीम की अगली चुनौती इसके लिए एक ऐसा सुरक्षा तंत्र विकसित करने की है, जिसमें इसे लगाने वाली महिला की जानकारी के बिना कोई दूसरा इसे बंद या शुरू न कर सके.

Posted By: Satyendra Kumar Singh