Republic Day Parade 2020 Tickets Booking इस साल देश अपना 71वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस मौके पर हर साल की तरह इस बार भी भव्य परेड का आयोजन होगा जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। गणतंत्र दिवस 2020 के लिए परेड टिकट कहां से और कैसे खरीद सकते हैं आइये उसपर एक नजर डालें...


कानपुर। Republic Day Parade 2020 Tickets Booking भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। जब भी गणतंत्र दिवस की बात आती है तो हमारे मन में राजधानी दिल्ली के राजपथ पर हर साल इस मौके पर आयोजित होने वाले भव्य परेड और झाकियों का ख्याल जरूर आता है। इस साल, देश अपना 71वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। गणतंत्र दिवस 2020 पर होने वाले परेड के लिए टिकट कहां से और कैसे खरीद सकते हैं, आइये उसपर एक नजर डालें... कहां से खरीद सकते हैं गणतंत्र दिवस 2020 के लिए टिकट?भारत के गणतंत्र दिवस परेड के टिकट की बिक्री हर साल 7 जनवरी से 25 जनवरी तक होती है, इन जगहों पर विभागीय बिक्री काउंटरों पर खरीद सकते हैं टिकट...* नॉर्थ ब्लॉक राउंड अबाउट* सेना भवन (गेट 2)* प्रगति मैदान (गेट नंबर 1)* जंतर मंतर (मेन गेट)


* शास्त्री भवन (गेट नंबर 3 के पास)* जामनगर हाउस (ऑपोजिट लिंडिया गेट)* लाल किला (15 अगस्त पार्क के अंदर और जैन मंदिर के सामने)* संसद भवन (स्वागत कार्यालय) - माननीय सांसद के लिए विशेष काउंटरRepublic Day 2020: राजपथ पर पहली बार दिखेगा भारतीय वायु सेना के Chinook और Apache का दमटिकट खरीदने का समय

टिकट सुबह 10 बजे-12:30 बजे और दोपहर 2 बजे- शाम 4:30 बजे तक उपलब्ध हाेता है।टिकट की कीमतसबसे कम 20 रुपये का टिकट है, इसके बाद ग्राहकों के पास 100 और 500 रुपये के टिकट का विकल्प है।ध्यान देने योग्य बातें* 23 जनवरी से 25 जनवरी 2020 तक, सेना भवन में एक टिकट काउंटर, शाम 7 बजे तक खुला रहेगा।* 23 जनवरी 2020 को, सभी टिकट काउंटर केवल फुल ड्रेस रिहर्सल दिवस के कारण दोपहर में खुलेंगे।* 26 जनवरी 2020 को, गणतंत्र दिवस परेड के कारण सभी टिकट काउंटर बंद रहेंगे।

Posted By: Mukul Kumar