हरियाणा के सोनीपत में कुछ बदमाशों ने शनिवार रात 125 फीट लंबी सुरंग खोदकर पंजाब नेशनल बैंक की गोहाना शाखा को लूट लिया गया. सुरंग के रास्‍ते बदमाशों ने बैंक के 90 लॉकरों पर हाथ साफ कर दिया.


सोनीपत में रातोंरात लुट गई बैंकहरियाणा के सोनीपत में पंजाब नेशनल बैंक की गोहानी शाखा को शनिवार रात या रविवार रात लूट लिया गया. सोनीपत के गोहानी कस्बे में कुछ अज्ञात बदमाश 125 फीट लंबी सुरंग खोदकर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा तक पहुंचे. इसके बाद लुटेरों ने बैंक के 90 लॉकरों में रखे करोड़ों रुपये के गहने, कैश और डॉक्यूमेंट्स को गायब कर दिया. टूटे लॉकर देखकर सन्न रह गए मैनेजर
पीएनबी की गोहानी शाखा को शनिवार शाम कामकाज खत्म होने के बाद सामान्य रूप से बंद किया गया था. इसके बाद सोमवार सुबह को बैंक शाखा को खोला गया तो बैंक मैनेजर ने निरीक्षण करने के लिए स्ट्रॉंग रूम खोलकर देखा. लेकिन स्ट्रॉंग रूम के टूटे लॉकर्स को देखकर बैंक मैनेजर भौचक्के रह गए. स्ट्रॉंग रूम में करीब 90 लॉकर्स टूटे पड़े हुए थे. इस बारे में खबर फैलते ही खाताधारकों ने लूट को बैंक प्रवंधन की लापरवाही करार देते हुए बैंक के बाहर धरना देना शुरू कर दिया. पुलिस को मिले फिंगर प्रिंट्स और सुरंग


स्थानीय पुलिस को मामले की छानबीन करते हुए बैंक के स्ट्रॉंग रूम में 125 फीट लंबी और ढाई फीट चौडी़ सुरंग मिली. यह सुरंग बैंक शाखा के पास बने एक खंडहर से शुरू होकर बैंक के लॉकर रूम तक पहुंचती है. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस टीम को स्ट्रॉंग रूम से फिंगरप्रिंट्स भी प्राप्त हुए हैं. पुलिस के अनुसार इस लूट में आठ से दस लोग शामिल थे. लोगों का मानना है कि ट्रैफिक होने की वजह से लोगों द्वारा की जा रही खुदाई के बारे में पता नही चला है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra