मैड्रिड मास्‍टर्स में भारत के रोहन बोपन्‍ना और रोमानियाई फ्लोरिन मेरेगा की जोड़ी ने पुरुष डबल्‍स का खिताब जीत लिया है. रोहन बोपन्ना ने अपने रोमानियाई जोड़ीदार फ्लोरिन मेरेगा के साथ मिलकर फाइनल मुकाबले में सर्बियाई और पोलिश जोड़ी निनाद जिमनोजिच व मार्टिन माटकोवस्की की जोड़ी को 6-2 6-7 11-9 से हराया.

मुकाबला हुआ रोमांचक
रोमाना बोपन्ना के कॅरियर का यह तीसरा खिताब है. बताया जा रहा है कि यह पहली बार है जब क्ले कोर्ट पर बोपन्ना ने जीत दर्ज की है. बोपन्ना और मेरेगा के खेल की बात करें तो फ़ाइनल मुक़ाबले का पहला सेट इस जोड़ी ने बेहद आसानी के साथ जीत लिया. वहीं दूसरे सेट में आते-आते जिमनोजिच व माटकोवस्की की जोड़ी ने बेहतरीन वापसी की. अपनी वापसी के साथ इस जोड़ी ने मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया.
11-9 के साथ बाजी मारी
इसके बाद तीसरे और आखिरी सेट में बोपन्ना और मेरेगा की जोड़ी ने टाइब्रेकर के साथ 11-9 के साथ बाजी मारी. यह मुकाबला 85 मिनट तक चला. इस दौरान बोपन्ना की जोड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. अपनी जीत को लेकर बोपन्ना ने कहा कि वह इस जीत से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि फ्लोरिन के साथ खेल का उनका बहुत अच्छा अनुभव रहा. उनको लेकर उन्होंने बताया कि वह उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं. एक लंबे समय से वह उनको जानते हैं.   
कुछ ऐसे किया ट्विट
इसको लेकर अपनी खुशी का इजहार करने के लिए बोपन्ना ने सोशल मीडिया का भी साथ लिया है. उन्होंने ट्विट करते हुए कहा है कि वह बहुत खुश हैं अपनी जोड़ी की जीत पर.

Very happy to win our 1st masters & team title together, and my 1st one on the clay court. @fmergea #Madrid #Vamosss pic.twitter.com/NI8BFMcJMg

— Rohan Bopanna (@rohanbopanna) May 10, 2015 

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma