जीहां हैरी पॉटर में एक करेक्टर ऐसा है जिसका जिक्र तो है पर वो मौजूद नहीं है कहानी में उसका कोई हिस्सा नहीं है. इसी करेक्टर की बॉयोग्राफी लिखी है नॉवेल की राइटर जे के रोलिंग ने.


जो हैरी पॉटर के डाई हार्ट फैन हैं वो हैरी के फ्रेंड रॉन वीज्ली और उसकी मम्मी मौलि वीज्ली को तो जरूर जानते होंगे पर क्या उन्हें ये याद है कि मौलि वीज्ली किसकी फैन थीं. अगर नहीं तो हम बताते हैं मिसेज वीज्ली एक विजार्ड म्यूजिक बैंड की सिंगर केलेस्टीना वारबेक की जबरदस्त फैन थीं. कलेस्टीना पूरे नॉवेल या फिल्म में कहीं दिखाई नहीं देती हैं और ना ही उनका स्टोरी में कोई एक्टिव रोल है. हैरी पॉटर के सिक्स्थ पार्ट 'हैरी पॉटर एण्ड हाफ ब्लड प्रिंस' में बस एक जगह उसका जिक्र मौलि वीज्ली के मुंह से होता है.


18 अगस्त को केलेस्टीना का बर्थडे बताते हुए रोलिंग ने उसकी ब्रीफ बॉयोग्राफी लिखी है. जिन लोगों को इस बात में इंट्रेस्ट है कि वो केलेस्टीना के बारे में और ज्यादा जाने वो पॉटरमोर साइट पर जाकर फूल पाउडर चैप्टर में इसकी प्रोफाइल देख सकते हैं. रोलिंग इसे वेल्स सुपर स्टार डेम शिरले बेसी जैसे अपने फेवरेट करेक्टर्स में से एक मानती हैं.

रोलिंग का कहना है कि केलेस्टीना वारबेक हैरी पॉटर के उनके ऑफ स्टेज फेवरेट करेक्टर्स में से एक है और यह शुरु से ही हैरी पॉटर का पार्ट रहा है. हालांकि हैरी पॉटर सीरीज की सेवेन बुक्स में हमने केलेस्टीना को कभी नहीं देखा, लेकिन उन्होंने ये जरूर सोचा कि वो जब भी इसे सामने लायेंगी हमेशा उसे शिरले बेसे के जैसा बनाने की विश की थी. रोलिंग ने ये भी बताया कि उन्होंने केलेस्टीना का नाम एमनेस्टी इंटरनेशल के लंदन हेड ऑफिस में सालों पहले उनके साथ काम करने वाली फ्रेंड के नाम से चुराया है. यह बॉयोग्राफी साइट पर सबस्क्राइब करने के बाद ही पढ़ी जा सकेगी.

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth