सचिन तेंदुलकर ने अपना 99वां शतक पिछले साल 12 मार्च को लगाया था और उन्होंने लंबा इंतजार करने के बाद अपना 100वां शतक भी उसी महीने में पूरा किया जो पहले भी उनके लिए भाग्यशाली रहा है.


इस स्टार बल्लेबाज का मार्च के महीने में यह 13वां शतक है. इसके अलावा उन्होंने नवंबर में भी 13 शतक लगाए हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक भी नवंबर महीने में ही पूरी की थी. यह उपलब्धि उन्होंने नवंबर 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में नाबाद 201 रन बनाकर हासिल की थी.  उन्होंने फरवरी में 12 तथा दिसंबर जनवरी में 11- 11 शतक लगाए हैं. उन्होंने साल के सभी 12 महीनों में सैकड़े जमाए हैं लेकिन जून के माह में उनके बल्ले से केवल एक सैकड़ा निकला है. यह शतक उन्होंने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच में लगाया था. यही नहीं तेंदुलकर ने एक शतक अपने जन्मदिन 24 अप्रैल के दिन भी लगाया. आस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 अप्रैल 1998 को उन्होंने शारजाह में 134 रन की पारी खेली थी.

Posted By: Kushal Mishra