प्रधानमंत्री की महत्‍वाकांक्षी योजना 'स्‍वच्‍छ भारत अभियान' को सफल बनाने के लिए अब कई बड़ी हस्तियों ने भी आगे आना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी मुंबई में एक सफाई अभियान चलाया. गौरतलब है कि सचिन उन नौ लोगों में शामिल थे जिन्‍हें पीएम मोदी ने इस अभियान का हिस्‍सा बनने के लिए निमंत्रण दिया था. सचिन ने अपने इस सफाई अभियान का वीडियो भी फेसबुक पेज पर अपलोड किया है.

सुबह-सुबह पहुंचे सड़क पर अपनी टीम के साथ
सचिन तेंदुलकर ने अपनी टीम के साथ सुबह 4.30 बजे मुंबई में सफाई की. उन्होंने इस दौरान मलबा भी उठाया. फेसबुक पर पोस्ट किए गए वीडियो में सचिन बता रहे हैं कि सुबह के 4.30 बजे हैं और वे प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें सौंपी गई लीडरशिप की जिम्मेदारी को निभाने को तैयार हैं.
दोस्त भी आए अभियान में साथ देने काे
राज्य सभा सांसद सचिन ने कहा कि जब उन्हें और उनके दोस्तों को पता चला की उन्हें प्रधानमंत्री ने नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है, तो उनके सभी दोस्तों ने कहा कि सफाई अभियान में वह सब उनकी मदद करेंगे. पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है और लोगों के इस अभियान से जुड़ने से यह और आगे जाएगा.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma