भारतीय क्रिकेट के सबसे दिग्‍गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी आत्‍मकथा प्‍लेइंग इट माई वे की लांचिंग पर क्रिकेट से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. इसके साथ ही सचिन ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट विश्‍वकप जीत सकते हैं.


इंडिया जीत सकता है विश्वकपअपनी आत्मकथा के विमोचन के मौके पर सचिन ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए भारतीय टीम द्वारा वर्ल्डकप जीतने की बात कही. पत्रकारों ने सचिन से पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि भारत इस विश्वकप में जीत सकता है या नही. इस सवाल के जवाब में सचिन ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत 2015 के विश्वकप को जीत सकता है. सचिन ने कहा कि कुछ लोग तेज पिचों की बात कर रहे हैं लेकिन मुझे लगता कि मैदानों के आकारों के कारण स्पिनर अहम रोल निभा सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले वर्ल्डकप में सचिन उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने विश्वकप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया हो सकता है छुपा रुस्तम


पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सचिन ने कहा कि उन्हें लगता है कि आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं. गौरतलब है कि सचिन ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस बार आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में प्रवेश ले सकता है. इंग्लैंड की संभावनाओं पर संदेह

इसके बाद जब पत्रकारों ने सचिन से इंग्लैंड क्रिकेट टीम की संभावनाओं पर प्रश्न किया तो सचिन ने इंग्लैंड की संभावनाओं पर संदेह जताया. सचिन ने कहा कि इस खेल में कुछ भी हो सकता है. हालांकि अगर इंग्लैंड की हालिया प्रदर्शन को देखा जाए तो यह टीम प्रतियोगिता से बाहर दिखाई पड़ती है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra