इंडियन क्रिकेट के दो बड़े दिग्‍गजों को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. यह खुलासा सचिन ने अपनी बुक में किया है.

तेंदुलकर हो गये निराश
महान भारतीय ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव ने कोच के रूप में सचिन तेंदुलकर को निराश किया था. इस बात का खुलासा सचिन की ऑटोबायोग्राफी 'प्लेइंग इट माई वे' के माध्यम से हुआ है. तेंदुलकर के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वह कपिल से काफी निराश हुये थे जब कोच के तौर पर रणनीतिक चर्चाओं में खुद को शामिल नहीं किया था. इसके साथ ही तेंदुलकर ने यह भी लिखा कि उन्होंने कपिल से काफी उम्मीदें लगा रखी थीं.

हमसे रहते थे अलग

तेंदुलकर ने लिखा कि जब में दूसरी बार कैप्टन बना तो हमारे साथ कोच के रूप में कपिल देव थे. वह बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक और दुनिया के एवरग्रीन ऑलराउंडरों में एक थे और मैंने ऑस्ट्रेलिया में उनसे काफी उम्मीदें लगा रखी थी. तेंदुलकर ने कहा, मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि कोच की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. वह टीम के लिये रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के दौरान कपिल से बेहतर कौन हो सकता था, जो हमारी मदद करता. सचिन ने यह भी लिखा कि, 'कपिल की भागीदारी का तरीका और उनकी विचार प्रक्रिया सीमित थी, जिससे पूरा जिम्मा कैप्टन पर आ गया था. वह रणनीतिक चर्चा में शामिल नहीं रहते थे, जिससे कि हमें मैदान पर मदद मिलती.' 

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari