सिगरेट पीने वालों को बहुत जल्‍द तगड़ा झटका लगने वाला है. सरकार अब फुटकर सिगरेट की बिक्री पर रोक लगा सकती है जिसकी वजह से स्‍मोकर्स को कई दिक्‍कतें आ सकती हैं.

सरकार ने माना सुझाव
फुटकर सिगरेट पीने वालों के अब बुरे दिन आने वाले हैं. दरअसल सरकार ने एक्सपर्ट कमेटी के उस सुझाव को मान लिया है, जिसमें कहा गया है कि फुटकर सिगरेट की बिक्री पर रोक लगनी चाहिये. इसके अलावा कमेटी ने तंबाकू खरीदने वालों की उम्र सीमा बढ़ाये जाने का भी सुझाव दिया है. कमेटी ने सिगरेट और अन्य टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट 2003 के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों पर भी भारी जुर्माना लगाने की बात कही है. फिलहाल सरकार द्वारा कमेटी के सुझाव मानने के बाद शेयर मार्केट में सिगरेट निर्माता कंपनियों के शेयर काफी गिर गये.

कैबिनेट को भेजा नोट

राज्यसभा में लिखित में दिये उत्तर में स्वास्थय मंत्री जे.पी.नड्डा ने बताया कि मंत्रालय ने दल सिफारिशों को मान लिया है. हम इसको लेकर पूरी तरह से सहमति बता दी है. अब इसे विचार-विमर्श के लिये कैबिनेट को एक नोट भेज दिया गया है. फिलहाल अब कैबिनेट इस पर जल्द ही डिसीजन सुनायेगा, जिसके बाद फुटकर सिगरेट मिलने पर पाबंदी लग जायेगी.
20 परसेंट तक होगी गिरावट
कमेटी की रिपोर्ट में दी गई सिफारिशों को कैबनेट के सामने रखा जायेगा. इसके बाद उन्हें लागू करने के लिये ससंद की मंजूरी की जरूरत होगी. फिलहाल बताया जा रहा है कि ससंद में इसे तुरंत मंजूरी मिल जायेगी. गौरतलब है कि सरकार की इस मंजूरी के बाद खुली सिगरेट की बिक्री में करीब 10 से 20 परसेंट तक गिरावट आयेगी. जानकारों का मानना है कि खुली सिगरेट की बिक्री 70 परसेंट होती है क्योंकि हर कोई 10 सिगरेट वाला पैकेट नहीं खरीद पाता. हालांकि सिगरेट से आने वाला टैक्स करीब 25 हजार करोड़ ऱपये का होता है, लेकिन सरकार टैक्स के मुकाबले सेहत के प्रति ज्यादा गंभीर दिख रही है.  

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari